ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। विदेश भेजने के नाम पर एक युवती से 11.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने फर्जी ऑफर लेटर, फर्जी फीस रसीद और फर्जी वीजा बनवाकर युवती को दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जसपुर खुर्द निवासी रणबीर सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कहा कि उन्होंने अपनी भांजी अमनप्रीत कौर को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने के सिलसिले में उनकी मां की पारिवारिक मित्र जसविंदर कौर ने उन्हें अपने भतीजे गुरजंट सिंह निवासी सिकरौरा, बिलासपुर जिला रामपुर से मिलवाया। वह अपनी पत्नी सुखदीप कौर के साथ लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है। रणबीर के अनुसार गुरजंट सिंह, उसके पिता साहब सिंह चीमा, पत्नी सुखदीप कौर, बुआ जसविंदर कौर और फूफा गुरप्रीत सिंह ने अमनप्रीत को यूके भेजने के का भरोसा दिलाया और किस्तों में 11.50 लाख रुपये ले लिए। अमनप्रीत के मूल दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, मार्कशीट, आधार कार्ड आदि भी लिए। जिसके बाद युवती को एक फर्जी वीजा देकर ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी कर दी। जब टिकट बुक कराने के लिए वीजा चेक कराया गया, तो वह कूटरचित व नकली निकला। आरोप लगाया कि जब उन्होंने वीजा की असलियत बताकर रुपये वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकाने के बाद जान से मारने की धमकी दी। रणबीर ने इस संबंध में एसएसपी, आईजी और मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आईटीआई पुलिस ने आरोपियों गुरजंट सिंह, सुखदीप कौर, साहब सिंह चीमा, जसविंदर कौर और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page