ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार से प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई। दून, मसूरी, गढ़वाल, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हल्द्वानी समेत पहाड़ एवं मैदान के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिन 27 जून तक प्रदेशभर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 11 जिलों में बारिश के तेज दौर होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को अल्मोडा के भैंसिया छाना में 21, मुक्तेश्वर में 15, हल्द्वानी में आठ, अल्मोड़ा में 6.5, दून में 5.5, रिखनीखाल में पांच, विकासनगर में नौ, नैनीडांडा में 3.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। बताया कि सोमवार से 27 जून तक प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, यूएसनगर में हल्की से मध्यम और हरिद्वार में हल्की बारिश की संभावना है। 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा,चंपावत, दून, टिहरी, पौडी जिलों में बारिश के तेज दौर होने का येलो अलर्ट दिया गया है। मौसम निदेशक ने बताया कि 25 जून के बाद प्रदेश में कभी भी मानसून दस्तक दे सकता है।

You cannot copy content of this page