ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के औंगी के बाद अब हीना गांव में भी भालू के हमले से बचने के लिए भागी एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर भालू की हमले की यह दूसरी घटना है।
ग्रामीणों ने बताया कि हीना गांव की अंबिका (27) पत्नी अंकित असवाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थीं। झाड़ियों में छुपे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। भालू से बचने के लिए वह दौड़ीं, इसी दौरान पैर फिसलने से पहाड़ी से नीचे गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
अन्य महिलाओं ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। उन्होंने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। गांव के विजयपाल मखलोगा ने बताया कि मौके पर पहुंचे ग्रामीण शव गांव लाए और प्रशासन को सूचना दी।

पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह में क्षेत्र में यह दूसरी घटना है। वन विभाग की ओर से मात्र पटाखे जलाकर ही इतिश्री कर दी जाती है। क्षेत्र में भालू को पकड़ने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।

डीएफओ ने बताया कि एसडीओ सहित रेंज अधिकारी को इन घटनाओं की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी बिंदुओं को देखकर ही काम किया जाएगा। अगर भालू के हमले में मौत हुई होगी तो नियमानुसार मुआवजा और अन्य कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad

You cannot copy content of this page