ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वैण्डी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में दीपावली के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्री0 प्राइमरी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने राॅकेट, अनार, फूलों की माला बनाई तथा प्राइमरी के बच्चों ने लैम्प, दिये, पूजा की थाली बनाकर विद्यालय को सजाया।

विद्यालय कि बड़ी कक्षाओं के बच्चों ने रंगोली, एर्पण, मेंहदी एवं कक्षा सजाओं प्रतियोगिता में भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में रमन व शिवाजी सदन ने प्रथम स्थान और टैगोर व अशोका सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में रीतिका रानी ने प्रथम स्थान व दिव्यंशी ने द्वितीय तथा सादिका हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सजावट मे 6 (ब) ने प्रथम 7 (अ) ने द्वितीय तथा 8 (अ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिया सजावट मे कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें यक्षित शर्मा, सुमित बृजवासी, गायत्री बिष्ट, शीतल, रिया लौशाली एवं अनमोल ने प्रथम, याशिका बेलवाल, रिया चिलवाल, वैष्णवी, अर्पित कुमार, इश्मित कौर ने द्वितीय व सानिघ्य मेहरा सौम्या कन्याल, गौरी, कार्तिक ल्वेशाली, श्रद्धा गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

एर्पण बनाओ प्रतियोगिता मे शिवाजी सदन ने प्रथम स्थान, रमन सदन ने द्वितीय और अशोका व टैगोर सदन तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री डाॅ. विकल बवाड़ी, प्रधानाचार्या श्रीमती डाॅ. भावना बवाड़ी , विद्यालय के एच0 ओ0 डी0 विरेन्द्र रावतए श्रीमती मंजू थापा व सभी शिक्षक जैसे सीमा नेगी, निमा बिष्ट, नेहा मेहरा, रजत प्रजापती, रेखा शर्मा व समस्त शिक्षकों ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page