ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। सीएसके को पिछले दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, केकेआर ने अब तक खेले तीनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। कोलकाता का खासतौर पर बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में नजर आया है। दिल्ली के खिलाफ केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएगा। सीएसके ने टूर्नामेंट का आगाज दो धमाकेदार जीत के साथ किया था, लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। दूसरी ओर, केकेआर की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है।

चिदंबरम की पिच आमतौर पर धीमी रहती है। हालांकि, अब तक इस सीजन खेले गए दोनों ही मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद नजर आई है। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने इसी मैदान पर 174 रन का लक्ष्य चेज कर डाला था। वहीं, गुजरात के खिलाफ सीएसके ने स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगाए थे। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page