देहरादून। देहरादून में बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के लॉकर में रखे लाखों के गहने चोरी हो गए। मामले में लॉकरधारक 86 वर्षीय महिला ने डालनवाला थाने में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
घोसी गली निवासी सुशीला देवी ने तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्ष 1995 में बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने और पुत्र अनूप कुमार के नाम से बचत खाता व लॉकर नंबर 38 लिया। लॉकर में उन्होंने 730 ग्राम सोने व 950 ग्राम चांदी के गहने रखे थे। वर्ष 2018 तक लॉकर नियमित रूप से संचालित किया गया। उसके बाद वृद्धावस्था के चलते उन्होंने लॉकर का संचालन नहीं किया। बीती 26 नवंबर को उन्होंने बेटे को लॉकर चेक करने भेजा। बैंक पहुंचे अनूप ने उन्हें बताया कि लॉकर 2022 में तोड़ा जा चुका है। बैंक अफसरों ने आश्वासन दिया कि गहने सुरक्षित हैं और अगले दिन दे दिए जाएंगे। इसके बाद से शाखा प्रबंधक मोहित कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद जोशी टहलाते रहे। 29 नवंबर को उन्हें बताया गया कि उनके जेवरात चोरी हो गए हैं और संबंधित पत्रावली भी गायब है। उन्होंने कानूनी नोटिस भी भेजा पर सुनवाई नहीं हुआ और उल्टे बैंक अधिकारी उन्हें धमकाने लगे।