ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। भारत और चीन ने इसी साल गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी की चीनी पक्ष के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। इसके अलावा दिल्ली और बीजिंग के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि 2025 की गर्मियों में भारत-चीन सीमा (पिथौरागढ़ होते हुए) से कैलास मानसरोवर यात्रा होगी। वर्ष 2020 में संबंधों में आई तल्खी के बाद यह यात्रा बंद हो गई थी। पिछले साल अक्तूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की कवायद शुरू हुई। इसी कड़ी में बातचीत के लिए विदेश सचिव विक्रम मिसरी चीन की यात्रा पर हैं। भारत और चीन ने जलवायु आंकड़ों के आदान-प्रदान और सीमा पार नदियों से जुड़े अन्य सहयोग पर बातचीत के लिए विशेषज्ञ स्तर के तंत्र की जल्द बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई। दोनों देशों ने बातचीत के दौरान सीधी हवाई सेवा शुरू करने पर भी सहमति जताई। दरअसल, कोरोना काल में दोनों देशों के बीच हवाई सेवा बंद हुई थी, बाद में संबंध बिगड़ने के चलते यह शुरू नही हो पाई। अब सीधी विमान सेवा का रास्ता साफ हो गया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page