ख़बर शेयर करें -
.

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।

लालकुआं। खनन समिति सदस्य आज लालकुआं गौला गेट में एकत्र हुए और उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर जोरदार नारे लगाते हुए कहा कि जब तक नदी और खनन पट्टे का रायल्टी मूल्य एक नहीं होता तब तक वाहन स्वामियों का आंदोलन जारी रहेगा।

समिति अध्यक्ष जीवन कब्डवाल ने कहा आंदोलन की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को है सरकार को भी करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रदर्शन करने वालों में खनन कारोबारी पंकज दानू, तारा नेगी, भुच्ची मेहरा, हरीश दानू, पूरन बिष्ट,दीपक दानू, भगवान धामी सहित दर्जनों खनन व्यवसायी मौजूद थे । उन्होंने सरकार से मांग की है कि नदी की समस्या का जल्द हल निकाला जाए।

You cannot copy content of this page