ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य सरकार ने छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के दायित्यों में फेरबदल किया गया है। अपर सचिव मेहरबान सिंह बिट को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया है। मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद कार्मिक विभाग ने तबादला आदेश जारी किए।

आदेश के अनुसार, ऊधमसिंह नगर के जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल को सेवायोजन निदेशक बनाया गया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रहे अभिषेक रोहिला को यूएसनगर जिला विकास अधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अपर सचिव रवनीत चीमा से कृषि एवं कृषक कल्याण हटा दिया है। पशुपालन और मत्स्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूसनगर के सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) विशाल मिश्रा को टिहरी और टिहरी के सीडीओ मनीष कुमार को यूएसनगर भेजा गया है।

पीसीएस अधिकारी मोहन सिंह बर्निया को एमडीडीए के सचिव पद से सटाकर अपर आयुक्त आधकारी बनाया है। उपायुक्त गन्ना एवं अपर जिलाधिकारी यूएसनगर जय भारत सिंह को उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी है। हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज कुमार उपाध्याय अब कुमाऊं मंडल विकासणनिगम के महाप्रबंधक का दायित्व देखेंगे। पौड़ी में एसडीएम युक्ता मिश्रा को सूचना आयोग में उपसचिव बनाय गया है। यूएनगर के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को जिला विकास प्राधिकरण के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। वहीं केएमवीएन के महाप्रबंधक एबी वाजपेयी हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। अभी तक यह दायित्व देख रही ऋचा सिंह को प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी में अप निदेशक बनाया है। एमडीडीए के संयुक्त सचिव चौहान को हरिद्वार की एसडीएम, यूएसनगर के एसडीए तुषार सैनी को नैनीताल, चमोली की एसडीएम कुमकुम जोशी को देहरादून अल्मोड़ा के एसडीएम चंद्रशेखर क चमोली और पिथौरागढ़ के एसडीएम भगत सिंह फोनिया को रुद्रप्रयाग क एसडीएम बनाया गया है।

You cannot copy content of this page