ख़बर शेयर करें -

गैरसैंण। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कुमाऊं की बदहाल चिकित्सा सेवा का मुद्दा पूरे जोरशोर से उठाया। सदन में सवाल करते हुए विधायक ने कहा कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन के बावजूद हल्द्वानी एसटीएच में अब तक कैथलैब शुरू नहीं हो पाई है। रेडियोलॉजी विभाग में स्टाफ की कमी के चलते पूरे कुमाऊं से यहां पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसटीएच में अनुभवी डॉक्टरों की कमी के कारण गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है। उन्होंने सदन में एसटीएच के साथ ही बेस अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार किए जाने का मुद्दा भी उठाया। कहा कि हल्द्वानी के बेस अस्पताल में 7 महीने से सीटी स्कैन मशीन खराब है। विधायक सुमित हृदयेश ने दूसरे सत्र में राज्य के अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक का मामला उठाया। जिसपर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने वादा किया कि नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के साथ ही अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की जाएगी।

You cannot copy content of this page