ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार और प्रशासन पर हल्द्वानी विधानसभा की अनदेखी का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को विस्तार से पत्र भेजा है।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी और भेदभाव किया जा रहा है। मैंने खनन न्यास निधि से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव आपके कार्यालय को भेजे थे, लेकिन अब तक उन पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है। प्रशासन का यह रवैया हल्द्वानी के विकास में जानबूझकर अवरोध पैदा करने का प्रयास है।
हल्द्वानी में तोड़-फोड़ तो लगातार की जा रही है, लेकिन हमारी जो बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं थीं, उन्हें रोक दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हल्द्वानी के विकास को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है।

विधायक ने कहा है कि इस मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाऊंगा और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। हल्द्वानी के विकास को इस तरह अवरुद्ध करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

You cannot copy content of this page