ख़बर शेयर करें -

दोनों जिलों के बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि रोकने को बनी रणनीति

कोटद्वार। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी ने जनपद बिजनौर के पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग की। बैठक में चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती जिलो में तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है।

बैठक में अपराधियों पर निगरानी रखने,बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वांछित अपराधियों का ब्योरा साझा करने, अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों पर पैनी नजर रखने, संदिग्ध लोगों पर नजर और सघन वाहन चेकिंग चलाने,अवैध हथियारो की बरामदगी, चेक पोस्टों से निकलने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहन सवारों पर नजर रखने,चुनाव के दौरान नगदी एवं प्रलोभन देने वाली वस्तुओ का आदान प्रदान होने की स्थिति में संयुक्त कार्यवाही करने व अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने के संबंध में चर्चा की गई।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page