ख़बर शेयर करें -

खटीमा। खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाशिम की पुलिस के साथ देर रात मुठभेड़ हो गई। घटना रात करीब एक बजे झनकट स्थित एक ईंट भट्टे के पास की है, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।
पुलिस को देखते ही हाशिम पुत्र अबरार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हाशिम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ईंट भट्टे में छिपा हुआ था।
घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
वहीं, इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad

You cannot copy content of this page