ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर। चमोली जिले के आदिबद्री के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी रुड़की में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक कल 06 जुलाई की रात लगभग 8:15 बजे आदिबद्री क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पंप के निकट एक बलेनो कार (यूके 07 एफआर 5185) जोकि कर्णप्रयाग से आदिबद्री की तरफ आ रही थी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन कार में चालक समेत कुल 05 लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल
घटना के बाद मौके पर पहुँचकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच स्थानीय पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर 04 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया व एक शव को भी बरामद किया।
यह वाहन रुड़की से आदिबद्री के निकट कांसवा गांव जा रहा था। वाहन में सवार सभी व्यक्ति कासवा गांव के आपस में रिश्तेदार व पारिवारिक सदस्य हैं जो रुड़की से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे। घटना में मौके पर एक महिला की मृत्यु हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक व्यक्ति सामान्य रूप से घायल है।
सभी घायलों को चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है
एवं मृतका को भी मोर्चरी कर्णप्रयाग भेजा गया है।
घायलों में मोहन प्रसाद पुत्र धर्मानंद निवासी कासूवा गैरसैण चमोली उम्र 58 वर्ष (चालक),प्रियांशु कुंवर पुत्र राकेश चंद्र निवासी कसूवा गैरसैंण चमोली उम्र 20 वर्ष(सामान्य घायल),
विक्रम सिंह कुंवर पुत्र बच्चन सिंह निवासी कसूवा गैरसैंण चमोली उम्र 56 वर्ष(घायल),उषा देवी पत्नी मोहन प्रसाद निवासी कसूवा गैरसैंण चमोली उम्र 51वर्ष घायल हैं। बिंसरी देवी पत्नी स्वo कुशाल सिंह कुंवर निवासी कसूवा गैरसैंण चमोली उम्र 80वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page