ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल के बुरासी गांव में भारी भूस्खलन से मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। साथ ही यहां कई मवेशियों की भी जान चली गई। तेज बारिश के कारण गांव में भारी नुकसान पहुंचा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भी बारिश से हुए नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

बुरासी गांव में बुधवार सुबह बिमला देवी (पत्नी स्व. बलवंत सिंह भंडारी) और आशा देवी (पत्नी स्व. प्रेम सिंह नेगी) मलबे में दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमर सिंह के आवासीय भवन और गौशाला भी मलबे में दब गई। हादसे में कई मवेशी मर गए। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।

इसके अलावा पास के सैजी गांव में भी कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। जनकल्याण सामाजिक समिति ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत और सहायता दी जाए। समिति ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page