ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार और सोमवार को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई है। इस बीच शनिवार को प्रदेश में 37 मार्गों पर यातायात बाधित रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को देहरादून के साथ ही रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिले में बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर अलर्ट किया गया है। सोमवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में इस तरह की स्थिति रह सकती है। मौसम विभाग ने भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

चारधाम यात्रा के साथ अन्य किसी भी तरह की यात्रा करने वालों को सतर्कता बरतने के साथ ही नदी, नालों और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत पर जोर दिया है।
दून में शनिवार को दिनभर बारिश के दौर जारी रहे। इससे दिन के तापमान में एक दिन पहले के मुकाबले करीब पांच डिग्री तक की कमी आ गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page