ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी स्थित उप कारागार चिकित्सालय को विधायक निधि से प्राप्त Hi-Tech 82.5 KVA Silent CPCB IV+ जनरेटर का लोकार्पण विधायक श्री सुमित हृदयेश द्वारा किया गया। इस अत्याधुनिक जनरेटर के स्थापित होने से अब चिकित्सालय एवं कारागार परिसर में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संभव हो सकेगी।इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि “कारागार जैसी संवेदनशील संस्थाओं में विद्युत आपूर्ति का सुचारू रहना अत्यंत आवश्यक है। आधुनिक तकनीक से युक्त यह जनरेटर न केवल चिकित्सालय के संचालन में सहायक होगा, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भविष्य में भी जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।”उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती शोभा बिष्ट, अधीक्षक उप कारागार प्रमोद कुमार, पार्षद शैलेन्द्र सिंह दानू, डॉ. मयंक भट्ट सहित विभागीय अधिकारी एवं कारागार के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में कारागार प्रशासन ने विधायक का आभार व्यक्त किया तथा जनहित में उनके निरंतर सहयोग की सराहना की।

Ad Ad

You cannot copy content of this page