![](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0125.jpg)
![](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-HimalayanFurnitures-1.jpeg)
देहरादून। दून अस्पताल में महिला नर्स के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद मामले को सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी एंड ग्रीवेंस एड्रेसल को सौंपा गया है। कमेटी मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता के मुताबिक उसके साथ काम करने वाला एक पुरुष नर्सिंग अधिकारी उसके कमरे के बाहर से उसे छिपकर देख रहा था। इसके अलावा आरोपी ने उसे अश्लील मैसेज भी भेजे। इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता अस्पताल के एमएस के पास पहुंचे थे। उन्होंने शिकायती पत्र दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को सैक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी एंड ग्रीवेंस एड्रेसल को सौंपा है। अस्पताल के एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बताया कि कमेटी की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।I
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-DPS.jpg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2023/10/Ad-MayaTiles.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2023/11/Ad-Magtech.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-RamSinghKaira.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-SumitHridayesh.jpeg)