ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम ने आज सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। नगर निगम के महापौर गजराज बिष्ट आज खुद अतिक्रमण हटाने के लिए मैदान में उतरे। उन्होंने कहा कि नगर से दाग रुपी अतिक्रमण को हरहाल में हटाया जाएगा। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के साथ तुरंत कार्रवाई कर सारा अतिक्रमण हटवाया। लोगों से यह अपील की है कि वह नालियों के ऊपर अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।


कार्रवाई से पहले थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को चेतावनी दी और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों के कारण आमजन,विशेष रूप से बच्चों को परेशानी हो रही है। चेतावनी के बावजूदअतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर अभियान की निगरानी की और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “अतिक्रमण शहर की खूबसूरती पर बदनुमा दाग है। हम विकसित, सुरक्षित और संगठित हल्द्वानी के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस अभियान में नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।” नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा यहआप लोगों का ही शहर है, इसे स्वच्छ बनाएं रखना आपका कर्तव्य है। आपका शहर स्वच्छ रहेगा तो आप ही स्वस्थ रहेंगे। अगर शहर में नालियों के ऊपर कहीं भी अतिक्रमण दिखाई दिया, तो नगर निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page