ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बजाज कंपनी के कर्मचारी नीरज पंत की हत्या का खुलासा कर दिया है। ऑटो चालक ने लूट के इरादे से हत्या की घटना को अंजाम दिया।ऊधम सिंह नगर पुलिस ने कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का मोबाइल फोन ओर पर्स बरामद हुआ है।

बीती 31.अक्टूबर को ग्राम प्रधान नारायपुर कोठा ने सूचना दी कि गंगापुर रोड पर खेत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर थाना किच्छा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तो एक व्यक्ति का शव जिसके सिर पर चोट के निशान थे तथा घटनास्थल के पास एक शीशम की लकड़ी पड़ी थी जिस पर खून लगा हुआ था। व्यक्ति का शव लगभग 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। प्रथम दृष्टया व्यक्ति को सिर पर चोट मार कर उसकी हत्या करना प्रतीत हो रहा था। मृतक व्यक्ति ने एक सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुयी थी जिस पर बजाज कंपनी का लोगो बना था। जिस पर बजाज कम्पनी सिडकुल रुद्रपुर के एचआर से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया यह हमारी कंपनी का कर्मचारी लग रहा है तथा हमारी कंपनी में एक कर्मचारी 28 अक्टूबर से कम्पनी में ड्यूटी में नही आया है। इस पर आस-पास के थानो में मालूमात की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना रुद्रपुर में नीरज पंत पुत्र बसन्त वल्लभ पन्त निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ रामपुर रोड हल्द्वानी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इस पर गुमशुदा के परिजनो से संपर्क किया गया तो उन्होने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की और परिजनों द्वारा उसकी किसी से कोई रंजिश होना नही बताया।

प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करना प्रतीत हो रहा था व हत्या किये जाने का कारण भी स्पष्ट नही था, अतः मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर कोतवाली किच्छा में मु0अ0सं0 429/24 धारा 103(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। दीपावली के दिन इस तरह शव बरामद होने की घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना किच्छा पुलिस व एसओजी रुद्रपुर की टीमो का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा जाँच के दौरान मृतक के दोस्तों व उसकी कंपनी के दोस्तो से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि 28 अक्टूबर को रात को मृतक व उसके दोस्तो ने साथ में बैठ कर काफी शराब पी थी व उसके बाद वह उसे रुद्रपुर बस स्टेशन के पास छोड़ कर चले गये थे। इस पर पुलिस टीम द्वारा बस स्टेशन रुद्रपुर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो नीरज पंत बस स्टेशन रूद्रपुर से एक ई-रिक्शा में बैठ कर श्याम तिराहे के पास पहुँचा तथा उक्त स्थान से एक महिला भी उस ई-रिक्शा में बैठती हुयी दिखाई दी और उनका एक आँटो रिक्शा वाला भी पीछा करता सीसीटीवी में दिखाई दिया । उसके बाद पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी में दिखाई दे रहे ई-रिक्शा चालक व महिला व उनका पीछा कर रहे आँटो चालक के संबंध में मालूमात किया गया तो ज्ञात हुआ कि महिला श्याम तिराहे के पास फल का ठेला लगाती है तथा ई-रिक्शा चालक पैर से विकलांग है व रात्रि में ई-रिक्शा चलाता है व आँटो रिक्शा चालक पहाड़गंज रुद्रपुर में रहता है और वह भी रात्रि में आँटो रिक्शा चलाता है। पूछताछ पर महिला व ई-रिक्शा चालक ने बताया कि नीरज पंत काफी शराब के नशे में था। पीछा करने वाले आँटो रिक्शा चालक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने उसे अंतिम बार खेड़ा के रहने वाले चंदन के आँटो में बैठ कर किच्छा की ओर जाते हुये देखा है, इस पर गठित पुलिस टीम द्वारा चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी खेड़ा वार्ड न0 19 रुद्रपुर के बारे में मालूमात कि गयी तो वह पहले भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है व काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है। तथा पुलिस टीम द्वारा चंदन को काफी तलाश के उपरांत मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान के पास से पकड़ कर उससे गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि नीरज पंत उस दिन काफी शराब के नशे में था और मैंने सोचा कि इसके पास अच्छे रूपये होगे और मैं इससे रूपये लूट लूगा तब मैंने नीरज को अपने आँटो में बिठाया और रूद्रपुर बस स्टेशन से किच्छा की ओर ले आया और गंगापुर रूद्रपुर रोड पर सुनसान जगह की ओर ले गया तो नीरज पंत मुझसे यह कहने लगा कि तू मुझे जंगल की तरफ क्यो ले कर जा रहा है और आँटो वापस ले जाने की जिद करने लगा इस पर हमारा झगड़ा हुआ और मैंने गंगापुर रोड पर सुनसान जगह देख कर खेत में आँटो में रखे डंडे से उसके सिर पर मार कर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाईल फोन, नगदी व पर्स अपने पास रख लिया जब मैं वापस रुद्रपुर की ओर आ रहा था तो रास्ते में मेरा आँटो भी पलट गया। जिसमें मुझे चोट भी लग गई।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page