ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मसूरी आने वाले पर्यटकों को आने वाले पर्यटक सीजन में पार्किंग की समस्या से कुछ हद तक राहत मिल जाएगी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने मसूरी में जीरो प्वाइंट टाउनहाल के पास 300 वाहन क्षमता की पार्किंग को मार्च तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उपाध्यक्ष ने बताया कि यह पार्किंग तैयार हो गई है, लेकिन कुछ एमओयू और अन्य तकनीकी प्रक्रिया शेष हैं। यह औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी। इस पार्किंग के शुरू होने से मसूरी आने वाले सैलानियों को काफी राहत मिलेगी। वर्तमान में मसूरी में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सैलानियों को मसूरी से नीचे देहरादून की ओर सड़क किनारे वाहन खड़े करने पड़ते हैं। कई बार तो स्थिति देहरादून तक जाम की हो जाती है। साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एमडीडीए सभागार में हुई बैठक में इस पार्किंग को लेकर निर्णय ले लिया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष ने शमन कैंप लगाने के साथ ही सिटी फारेस्ट पार्क परियोजना, आवासीय परियोजनाओं, पार्किंग और आढ़त बाजार परियोजना की बिंदुवार समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उपाध्यक्ष ने देहरादून में पुरानी तहसील में बन रही पार्किंग के निर्माण कार्य की समीक्षा की और बताया कि यह पार्किंग बनने से शहर के मुख्य बाजार पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड आदि में भी पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी।

You cannot copy content of this page