ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। पहले शिक्षा विभाग और फिर वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से ममेरे ससुर और उसके साथियों ने लाखों रुपये की रकम ठग ली। पीड़ित की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

गांव भरतपुर कुंडा निवासी संजीव कुमार ने कुंडा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके ममेरे ससुर गांव श्यामपुर निवासी भूदेव उर्फ भोला पुत्र रामौतार ने उसे डीएलएड के बाद ट्रेनिंग कराकर किसी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक की नौकरी लगवाने की बात कही। भूदेव ने उससे 3 लाख 60 हजार रुपये और दो लाख रुपये का एक चेक भी ले लिया, लेकिन उसे डीएलएड नहीं कराया। वर्ष 2022 में उसका एक्सीडेंट हो गया। ठीक होने पर 15 मार्च 2024 को भूदेव ने उसे टांडा उज्जैन में बुलाया और गांव भगवंतपुर निवासी विक्की चोटियाल से मिलवाया। उन्होंने तीन लाख का खर्च बताकर वन विभाग में नौकरी दिलाने की बात कही। विक्की ने उसे चिड़ियापुर, जिला हरिद्वार ले जाकर विवेक तरार से मिलवाया। विवेक ने खुद को विभाग में कमिश्नर बताते हुए प्रदेश में आचार संहिता के चलते बैक डेट में ज्वाइनिंग कराने की बात कही और उससे 3 लाख रुपये ले लिए। 17 जुलाई 2024 को भूदेव व विक्की के साथ जाकर उसने 1.5 लाख रुपये विवेक के परिचित एक व्यक्ति को दे दिए। इस व्यक्ति को आरोपियों ने जंगलात में टीआई बताया। इसके बाद उससे दो लाख रुपये की और मांग की गई। आरोपियों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page