

नैनीताल। देर रात तीन बजे जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल में एआरओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स व पुलिस के अधिकारी भी जिपं कार्यालय के समीप सुरक्षा में तैनात दिखे। पुलिस की दस जीप व अन्य वाहन मौके पर मौजूद थे।
बताया गया कि बृहस्पतिवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए पड़े 22 वोटों को संरक्षित रखने, उनकी सुरक्षा आदि को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश का इंतजार किया जा रहा था। जिपं कार्यालय में अधिकारियों की मौजूदगी व बाहर अत्यधिक पुलिस फोर्स को देखकर लोगों में चर्चा रही कि कहीं आयोग ने दोबारा चुनाव से इनकार तो नहीं कर दिया और इसके बाद कहीं रात्रि या सुबह चुनाव के विजेता की घोषणा तो नहीं हो सकती है? बताया गया कि अधिकारी आयोग के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। रात दो बजे प्रेक्षक भी पहुंच गए। इस मौके पर एडीएम विवेक राय, धीरज जोशी, डीसी पंत, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, तहसीलदार कुलदीप पांडे, डीआईओ गिरिजा जोशी आदि रहे।






