ख़बर शेयर करें -

पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन

देहरादून। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया।परेड के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने SDRF उत्तराखंड पुलिस में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए राजीव रावत, शिविरपाल, SDRF को उत्कृष्ट सेवा पदक तथा राम सिंह बोरा, उप निरीक्षक व तेजपाल सिंह राणा, अपर उपनिरीक्षक को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।

मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF द्वारा उक्त सभी अधिकारियों को उक्त सम्मान मिलने पर बधाई दी गयी तथा सभी से भविष्य में भी इसी प्रकार से मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त कमांडेंट सर द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कार्मिकों के साथ राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित किये जाने की शपथ ली गयी।

शपथ के उपरांत SDRF जवानों द्वारा लोगों में एकता व अखण्डता की भावना जागृत करने के लिए आसपास के स्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस मार्च पास्ट किया गया। साथ ही राज्य में व्यवस्थापित SDRF पोस्टों पर भी समस्त कार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का संकल्प लिया गया।

Ad Ad

You cannot copy content of this page