ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली के तांशीपुर गांव के युवक का नजदीक के हतियाथल गांव की विजातीय युवती से प्रेम प्रसंग था। दो-तीन दिन पूर्व दोनों घर से भाग गए थे। दोनों ने मंदिर में शादी की और रुड़की के दो वकीलों को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गए। वहां उन्होंने परिजनों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की याचिका दायर की, जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। याचिका दायर करने के बाद युवक, युवती और दोनों वकील किराए की कार से वापस लौट रहे थे। रात 9 बजे के करीब लक्सर रुड़की हाईवे पर बसेड़ी चौक के पास एक कार और करीब 10-15 बाइक पर सवार लड़की पक्ष के लोगों ने उनकी कार रुकवाई और ड्राइवर व दोनों वकीलों के साथ मारपीट की। एक वकील मौके से भाग गया, जबकि दूसरा वकील और कार चालक घायल है। इसके बाद वे युवक व युवती का अपहरण कर अपने साथ ले गए।

युवक के परिजन रात में ही लक्सर पहुंचे और कोतवाली में सूचना दी। उन्होंने युवती के पिता विपिन पाल, उसके गांव के केपी सिंह, जॉनी पाल, मांगा, आदेश, भंडारी व एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। विजातीय प्रेम विवाह का मामला होने से पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए रात से ही भाग दौड़ में जुट गई। आखिरकार छह घंटे बाद पुलिस टीम ने दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि युवक और युवती बालिग हैं। युवती को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे। उसके बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

You cannot copy content of this page