ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वेंडी सिनियर सेकेंडरी स्कूल की निर्जला मेहरा का U-15 में चयन हुआ है
निर्जला मेहरा वेंडी क्रिकेट एकेडमी व भगवती क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की कोचिंग लेती है।
वह अपने कोच जसवीर सिंह (जस्सी) के अंदर पिछले 6 साल से लगातार कोचिंग ले रही है।
निर्जला मेहरा उत्तराखंड की महिला टीम में बतौर बल्लेबाज व माध्यम गेंदबाज के रूप में हुआ है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ विकल बवाड़ी में निर्जला मेहरा के चयन को विद्यालय की एक और उपलब्धि बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस बीच स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ भावना बावड़ी , एचओडी वीरेंद्र सिंह रावत, मंजू थापा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page