ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की निर्मला देवी ने पैरा लॉन बॉल नेशनल चैंपियनशिप में धमाल मचाया है। निर्मला ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते हैं।

पैरा इंडियन लॉन बॉल फेडरेशन द्वारा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल बिहार, नई दिल्ली में आयोजित 1st पैरा लॉन बॉल नेशनल चैंपियनशिप (28-29 मार्च 2025) में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की बाह्य कार्मिक निर्मला देवी ने शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बधाई देते हुए गर्व जाहिर किया।
दिल्ली में दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में निर्मला देवी ने लॉन बॉल प्रतियोगिता के महिला युगल में स्वर्ण पदक, महिला एकल में कांस्य पदक, और मिश्रित युगल में भी कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में उत्तराखंड से 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 40 पदक जीतकर प्रदेश की खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत 10 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे। निर्मला देवी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और पूरे राज्य को गौरवान्वित कर दिया है। उनकी सफलता भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page