ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं में हो रहे भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं सहित यहां विभिन्न वार्डों में किए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के लालकुआं मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल का तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी रहा। पूरे प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और अब विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को जल्द से जल्द एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। इधर बॉबी सम्मल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है और जब तक वह भ्रष्टाचार की लड़ाई को जड़ से खत्म नहीं कर देते तब का तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा है कि नगर पंचायत लालकुआं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं साथ ही विकास कार्यों के नाम पर जमकर लूट मचाई गई है जिससे कि जीरो टोलरेंस वाली भाजपा सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा की विकास कार्यों के नाम पर गुणवत्ता में भी अनदेखी की गई है इसलिए उनकी सभी प्रमुख मांगों पर उच्चस्तरीय जांच होना बेहद जरूरी है जिससे कि भ्रष्टाचारी सामने आ सके और उन पर कानून का शिकंजा कस सके। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि जब तक उच्च स्तरीय जांच कमेटी अपनी जांच प्रारंभ नहीं कर देती और दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं भेज देती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page