ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य स्थापना की रजत जयंती से ठीक पहले राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में सरकार ने पिछले वर्षों में विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, तो उसे श्वेत पत्र जारी कर जनता के सामने रखना चाहिए।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने को हैं, परंतु आज भी हम मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पहाड़ों में गांव के गांव खाली हो रहे हैं और पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इस गंभीर विषय पर पूरी तरह मौन है। उन्होंने कहा कि आम आदमी आज महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी उदासीनता से त्रस्त और हताश है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। बेतहाशा बढ़े हुए सर्किल रेट ने मध्यमवर्गीय परिवारों का शहरों में घर या जमीन लेने का सपना चूर-चूर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर, रोजगार के बड़े-बड़े वादे करने वाली सरकार ने गौला खनन को निजी कंपनियों के हवाले कर दिया है, जिससे स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट गहराता जा रहा है।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब प्रदेश के संसाधनों पर बाहरी कंपनियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है, जबकि स्थानीय श्रमिक और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे राज्य में अफ़सरशाही हावी है, जिससे आमजन की समस्याएँ अनसुनी रह जाती हैं और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लगातार कमजोर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए और कई कार्य लंबित थे जो होने बाकी थे, परंतु भाजपा सरकार ने उन कार्यों पर रोक लगा दी। इसका जीता-जागता उदाहरण हल्द्वानी का आईएसबीटी और चिड़ियाघर परियोजना है, जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी 3 और 4 नवम्बर को देहरादून में आयोजित विशेष विधानसभा सत्र में इन तमाम मुद्दों को मजबूती से सदन में उठाएगी और जनता की आवाज बनेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब जागरूक है और राज्य की वास्तविक प्रगति के नाम पर किए जा रहे दिखावे को समझ चुकी है। कांग्रेस जनता के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।

प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, शोभा बिष्ट, एन.बी.गुणवंत,हेमंत बगड़वाल, सुहैल अहमद सिद्दीकी, सतनाम चटवाल, मुकुल बल्यूटिया,गिरीश पांडे, नरेश अग्रवाल, जाकिर हुसैन, मलय बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page