ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के समीप विवाह समारोह से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर पांच लोगों को गहरी खाई से निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया।

 

धरासू थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि बुधवार देर शाम को धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने खोज-बचाव अभियान शुरू किया। इस दौरान मौके पर एक महिला का शव बरामद किया गया। वहीं अन्य पांच लोग घटना में गंभीर घायल हो गए थे।
असवाल ने बताया कि घटना में ममता देवी (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्यार सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, मोहन सिंह और राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। यह सभी लोग शादी समारोह से लौटकर अपने गांव जोगत-तल्ला जा रहे थे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page