ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश के चार जिलों देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व नैनीताल में आज बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के लिए पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया। इसमें सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश व बिजली गिरने को लेकर चेताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में प्रवेश करने के बाद अब सक्रिय हो रहा है। इससे बारिश के दौर तेज हो सकते हैं। केंद्र के निदेशक डाॅ.बिक्रम सिंह ने भूस्खलन-जलभराव के खतरों को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। विशेष रूप से 25 से 27 जून तक भारी बारिश की आशंका से चारधाम यात्रियों को सावधानी अपनाने को कहा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page