भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि बरसात के बाद 19 करोड़ की लागत से छिड़ाखान से अधोडा-मिड़ार तक 25 किलोमीटर मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
- भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के अतंर्गत छिड़ाखान से अधोडा, मिडार , मोटर मार्ग पर कई वर्षो से डामरीकरण नहीं होने के कारण बरसात में मोटर मार्ग पर कीचड़ हो जाता है। ग्रामीणों व किसानों को उत्पाद को मंडी लाने व आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर गड्ढे होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की। विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई विभाग से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर पीएमजीएसवाई फेस 3 के अंर्तगत राज्य सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार से 25 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण, व सुधारीकरण कार्य के लिए 19 करोड़ शासन से स्वीकृति कराने के बाद मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य कराने हेतू टैंडर कराने के बाद टैंडर खुला दिया है, बरसात के तुरन्त बाद उक्त मोटर मार्ग पर पुनर्निर्माण, डामरीकरण का कार्य का शुरु हो जायेगा। विधायक कैड़ा ने कहा हर गांव तक सड़क का निर्माण कार्य करना व मोटर मार्गों पर डामरीकरण करना मेरी प्राथमिकता है, जिस दिशा में लगातार कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं। मोटर मार्ग पर डामरीकरण होने के बाद डालकन्या, लगर , अधोडा, डुगरी, अमजड , मिडार, रीठा साहिब, चंपावत तक के लगभग 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा । ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार व्यक्त किया है।