ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के श्रीनगर में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। अलकनंदा नदी में डूबने से गढ़वाल विवि के दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं, एक बीफार्मा के छात्र को सकुशल निकाला गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, छात्र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर गांव के बताए जा रहे हैं। छात्र गढ़वाल विवि में बीटेक प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत थे।
बताया गया है कि आज 26 फरवरी को जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि अलकनंदा नदी ,चौरास पुल के पास दो युवक नदी में डूब गए हैं जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट श्रीनगर से उपनिरीक्षक आशीष तोपाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौरास पुल के पास अलकनंदा नदी में तीन युवक तैरने के लिए नदी में उतरे थे, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत बचा लिया गया।
शेष दो युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीएसी, जिला पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। संयुक्त प्रयासों से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी टीम द्वारा दोनों युवकों के शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया
मृतक छात्रों की पहचान आयुषराज पुत्र संजय कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी जाजर मुजफ्फरनगर बिहार व हर्षराज कौशिक पुत्र राजेंद्रचंद्रा, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page