ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस टीम को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी के पांच मामलों का खुलासा किया है। चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज बहुउद्देशीय भवन में इसका खुलासा किया। बताया कि सात मई को दीक्षित जोशी निवासी नीलांचल कालोनी डहरिया की मोटर साइकिल अपाचे यूके 04एसी- 9447 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी कर ली थी। एक अन्य घटना में 21 फरवरी को भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी प्रेम विहार बडी मुखानी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा यूए 03-1988 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से चोरी हो गई थी। इसी महीने तीन मई को सचीन्द्र कबिदयाल निवासी तेजपुर नेगी लालकुआं की मोटर साइकिल स्प्लैण्डर यूके 04एफ-6594 को सुयाल कालोनी बरेली रोड से अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई थी। चार दिसंबर 23 को राहुल राजपूत निवासी दमुवाढूंगा पंनचक्की हल्द्वानी की मोटर साइकिल स्प्लैण्डर यूके 04 एल-3975 रूद्राक्ष बैंकल हाल के सामने हल्द्वानी से अज्ञात द्वारा चोरी कर ली थी। 20 अप्रैल को हसीन साह निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा की मोटर साइकिल यूके 04एडी-6407 घऱ के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी कर ली थी।
इन घटनाओं के संबंध में थाना हल्द्वानी व थाना बनभूलपुरा में क्रमशः मु0अ0सं0 न0 198, 200, 201, 202/2024 कोतवाली हल्द्वानी तथा मु0अ0सं0 100/2024 थाना बनभूलपुरा में *धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


इन चोरी की घटनाओं का प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए शतप्रतिशत बरामदगी एवं गिरफ्तारियों हेतु प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण पुलिस टीम गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसमें उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास गहनता से सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन, पतारसी- सुरागरसी करते हुए मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त एक अभियुक्त को नौ मई को एफटीआई रोड चौकी मेडिकल से चोरी की अपाचे मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार करते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 04 अन्य मोटर साइकिल बरामद करायी गयी हैं।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह मूल रूप से रामपुर उ0प्र0 का निवासी है, बनभूलपुरा क्षेत्र में किराये में रह रहा है तथा रंगाई-पुताई का काम करता है। उसके द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिल को कुछ दिनों के लिये छुपा लिया जाता था फिर उसी मोटर साइकिल से घूमते हुए रैकी की जाती थी फिर पहली चोरी की गयी मोटर साइकिल को आस-पास पार्क कर दूसरी मोटर साइकिल चुरा ली जाती थी और उसको छुपाने के बाद अभियुक्त द्वारा पहली मोटर साइकिल ले जायी जाती थी।
मोटर साइकिल चोरी के लिये उसके द्वारा एक मास्टर की भी बनायी गयी है। बताया कि वह चोरी की मोटर साईकिलों को धीरे-धीरे बेचने की फिराक में था। तभी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
अभियुक्त साहिल पुत्र उम्र 23 वर्ष स्व0 सगीर निवासी ग्राम अजीतपुर वार्ड न0 1 निकट सरायवाली मस्जिद थाना सिविल लाईन जिला रामपुर उ0प्र0 हाल पता इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल है।अभियुक्त के विरूद्ध उपरोक्त पांच अभियोग के अतिरिक्त *रामपुर उ0प्र0 में चोरी, शस्त्र व एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत है।


गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मेडिकल चौकी प्रभारी,
हेड कांस्टेबल इसरार नवी, प्रहलाद सिह, अनिल जौहरी शामिल थे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page