ख़बर शेयर करें -

भीमताल। पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास खण्ड भीमताल मुख्यालय में ताला बंदी की। उन्होंने एक सूत्रीय मांग त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने को लेकर नारेबाजी की। एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर ब्लॉक में तालाबंदी कर पंचायतों का चुनाव सभी जिलों में एक साथ करने की माग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के बैनर तले जो आन्दोलन चलाया जा रहा हैं भीमताल ब्लॉक का पूर्ण समर्थन है। दो अगस्त को मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम में भीम ताल के पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष हेमा आर्य ने सभी से बढ़ चढकर आन्दोलन में सहयोग की अपील की। इस दौरान प्रधान राधा कुल्याल, लता पलड़िया, अनिता प्रकाश, रेनू मेहरा, लक्ष्मण गंगोला, दयाकृष्ण शर्मा, पूरन लाल, इंदर मेहता, दिनेश आर्य, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, पवन बेलवाल, देवराम, गणेश जोशी, मनोज चनियाल, जीवन चंद, प्रेम मेहरा, धर्मद्र शर्मा, ईश्वरी दत्त, प्रेम कुल्याल, लक्ष्मी दत्त सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page