ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कबूतरबाज ने 11 लाख की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी सहित प्रभावित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, जितेंद्र कुमार शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा निवासी रामधाम कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद ने शिकायत देकर बताया कि उसने टाइम्स जॉब में नौकरी के लिए बॉयोडाटा दिया था।
अक्तूबर 2023 में यूरोप के फिनलैंड की कंपनी हुहुतामाकी का मेल उसे मिला, जिसमें उसे जीएम की पोस्ट ऑफर किया गया। उसे कहा गया कि नौकरी पाने के लिए उसे कुछ रकम देनी होगी, जिसके बाद पैसे वापस मिल जाएंगे।
आरोप है कि उससे जॉब, वीजा, टिकट और बैंक खाता खुलवाने के लिए पैसे मांगे गए। विश्वास कर उसने कंपनी के बैंक फेडरल के खाते में रुपये जमा कर दिए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद कंपनी ने उसका ऑनलाइन इंटरव्यू भी लिया, लेकिन फिर उससे कोई संपर्क नहीं किया। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। बाद में उसे पता चला कि उससे रकम हड़प ली गई है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page