![](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240905-WA0031-1.jpg)
![](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-HimalayanFurnitures-1.jpeg)
हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात भवाली और नैनीताल के कोतवाल समेत कई उपनिरीक्षकों स्थानांतरण किए हैं। अब उमेश मलिक फिर से भवाली के नए कोतवाल बनाए गए हैं। हेम चंद्र पंत नैनीताल के कोतवाल होंगे। इस सूची में दो दर्जन से अधिक उप निरीक्षक स्थानांतरित किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा है। नए तबादलों के बाद निरीक्षक उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली, निरीक्षक हेम चंद्र पंत प्रभारी साईबर सैल से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी,उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना भवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर,
उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी चौकी देखरेख थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव, उपनिरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से थाना हल्द्वानी,
उपनिरीक्षक शंकर नयाल थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दुचौड़, उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टी०पी०नगर, भूपेंद्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल बनाए गए हैं।
उपनिरीक्षक विजय कुमार पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मंगोली, उपनिरीक्षक मौ० आसिफ खान थाना भवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना भवाली, उपनिरीक्षक चंद्र पंत पुलिस लालकुआं सुशील चंद्र जोशी पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा,
उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आर0टी0ओ0, उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली, उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट, उपनिरीक्षक सादिक हुसैन थाना भवाली से थाना रामनगर, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह*– प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर, उपनिरीक्षक देवेंद्र राणा*– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान, उपनिरीक्षक नीरज चौहान थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा, जगवीर सिंह पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा,
उपनिरीक्षक बलवीर सिंह राणा प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी हाइकोर्ट, महिला उपनिरीक्षक रेनू सिंह पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी, महिला उपनिरीक्षक बबीता पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल, महिला उपनिरीक्षक सिमरन थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी, महिला उपनिरीक्षक निधि शर्मा थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी,
अपर उपनिरीक्षक विजय सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया,
अपर उपनिरीक्षक कुआशा शर्मा पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी स्थानांतरित की गई हैं।
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-DPS.jpg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2023/10/Ad-MayaTiles.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2023/11/Ad-Magtech.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-RamSinghKaira.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-SumitHridayesh.jpeg)