ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और विशेष कार्य बल (एसओजी) की संयुक्त टीम ने नकली शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में जहरीली शराब, नकली ब्रांड की बोतलें, ढक्कन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

पुलिस ने बरेली निवासी सचिन जायसवाल और सोनू कश्यप को रामपुर रोड पर बजवाल ट्रेडर्स के पास उस समय धर दबोचा, जब वे स्कूटी से नकली शराब और उसे बनाने का सामान लेकर जा रहे थे।

दोनों के कब्जे से 40 लीटर जहरीली शराब, 20 लीटर शुद्ध स्प्रिट, रंग-रोगन के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल, 41 खाली मैकडॉवेल ब्रांड की बोतलें, 1746 नकली ढक्कन, एल्कोमीटर, चिमटी, फनल, छलनी, नीला ड्रम, प्लास्टिक की सुतली और अन्य उपकरण बरामद हुए। इसके अलावा, उत्तराखंड आबकारी विभाग के फर्जी स्टीकर और ढक्कन भी जब्त किए गए, जो तस्करों की गहरी साजिश का खुलासा करते हैं।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत किया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी, उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी,
हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल चन्दन नेगी एसओजी, कांस्टेबल सीपी संतोष बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल अरविन्द बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल युगल किशोर मिश्रा कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल मौ0 अजहर कोतावली हल्द्वानी शामिल थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page