ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने 13.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके स्मैक के कारोबार की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है ।
प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 12 मार्च को थाना क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान को शीशमहल रामलीला मैदान के पास फैजल पुत्र सोहेल निवासी शारदा फैक्ट्री के सामने शीशमहल थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल को 13.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, उमेश प्रसाद शामिल थे।

You cannot copy content of this page