ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बदरीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा के पास खड़े वाहन में एक शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वाहन का नंबर दिल्ली का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी चार दिन से यहां खड़ी थी।
रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया कि नरकोटा सड़क पर एक लाल रंग की कार में शव है। सूचना पर कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने बताया कि पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के लिए घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी सहित आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page