ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बुजुर्ग महिला से उनकी फर्म की पार्टनर ने 29 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसओ वसंत विहार प्रदीप रावत ने बताया कि जीएमएस रोड साईं लोक कॉलोनी में 78 वर्षीय विपुला सचदेवा अकेली रहती हैं। उनके बेटे और बहू बाहर रहते हैं। उन्होंने दिव्या चावला नाम की महिला के साथ एक फर्म बनाई थी। इस फर्म का एक साझा खाता इंडियन ओवरसीज बैंक में है। वर्ष 2021 में दिव्या चावला ने विपुला सचदेवा से 29 लाख रुपये अपने खर्च के लिए लिए थे। इसके बाद जब 2022 में विपुला सचदेवा को पैसों की जरुरत पड़ी तो उन्होंने चावला से पैसे के लिए कहा। मगर चावला और उनका बेटा उन्हें बार-बार समय देते रहे। इस लेनदेन का उन्होंने नोटरी के माध्यम से एक अनुबंध भी बनवाया था। लेकिन, अब चावला और उनका बेटा इसे भी नहीं मान रहे हैं। आरोप है कि अब दोनों मां बेटे विपुला सचदेवा को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। एसओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page