

गैरसैंण। चमोली जिले के राइंका कूनीगाड़ में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत कनक सिंह लिंगवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर विद्यालय प्रांगण में मौत हो गई। सोमवार को उनका शव विद्यालय प्रांगण में मिला है। पुलिस के अनुसार 48 वर्षीय कनक सिंह लिंगवाल पुत्र स्व. शेर सिंह लिंगवाल, ग्राम देदली, पोस्ट भल्लेगांव, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी थे।
विद्यालय प्रधानाचार्य हरि प्रसाद थपलियाल ने बताया कि सोमवार सुबह स्कूल में अभ्यास करने आने वाले युवकों से उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद स्कूल पहुंचकर पुलिस और विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। गैरसैंण के खंड शिक्षा अधिकारी बीएस मटूड़ा ने बताया कि शिक्षक के मामले में पूर्व में विभागीय जांच भी चली थी। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी थी। थानाध्यक्ष गैरसैंण जेएस नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है। शव के पास 5 लीटर डीजल का केन मिला, जिसमें आधा लीटर डीजल बचा हुआ था, जिसे कब्जे में ले लिया है।




