ख़बर शेयर करें -

रुड़की। बठिंडा सैन्य छावनी की जासूसी कर सैन्य सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव नंबरों पर भेजने के आरोप में गिरफ्तार डौसनी गांव निवासी रकीब को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उसके परिवार के तीन सदस्यों से भी खुफिया विभाग और पुलिस पूछताछ कर रही है। इनमें उसका भाई भी शामिल है। वह, अमृतसर में सेना के कपड़ों की सिलाई का कार्य करता है।
पंजाब के बठिंडा में सैन्य छावनी में सैन्यकर्मियों की वर्दी की सिलाई करने वाले रकीब निवासी ग्राम डौसनी कोतवाली लक्सर के जासूसी कर सैन्य सूचनाएं पाकिस्तानी नंबरों पर भेजे जाने के आरोप में गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने पर पुलिस और खुफिया विभाग हरकत में आ गया। विभागीय अधिकारियों ने रकीब के परिवार के संबंध में जानकारी जुटाने के साथ ही उसके सगे व चचेरे भाई सहित परिवार के तीन सदस्यों से पूछताछ की है।

रकीब का भाई भी अमृतसर में सेना की वर्दी सिलाई करने का कार्य करता है। वह एक दिन पहले ही अमृतसर से घर लौटा था। जबकि उसका चचेरा भाई अपने पिता के रायवाला में काम करता है। जबकि भतीजा लंढौरा में सैलून चलाता है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस और खुफिया विभाग उनसे रकीब के क्रिया कलापों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रहा है। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन के डेटा और कॉल रिकॉर्ड आदि की भी जांच की जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक देहांत शेखर सुयाल ने कहा कि सैन्य सूचनाओं से संबंधित होने के कारण मामला संवेदनशील है। स्थानीय पुलिस अपने स्तर से गिरफ्तार आरोपी के परिजनों से जानकारी कर रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page