ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने अभियान “ऑपरेशन रोमियो” के तहत रामनगर क्षेत्र में 101 हुड़दंगियों और मनचलों को सबक सिखाया। सार्वजनिक स्थानों में नशा, हुडदंग, मोटरसाइकिल से होहल्ला करने वाले अराजक तत्व रामनगर पुलिस की गिरफ्त में आए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर, अकारण सड़कों पर घूमने वाले व बिना कारण बाइक से हुड़दंग कर जनपद में माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निर्देश के क्रम में पांच नवंबर की रात्रि प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर, भूपेंद्र भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर पुलिस टीमो द्वारा रामनगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ चैकिंग /छापेमारी करते हुए एमपी फील्ड, रोडवेज, लखनपुर, पानी की टंकी खत्याड़ी, ऊंट पड़ाव खत्याड़ी, भवानीजंज, कोटद्वार रोड, निगम, रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट शिवलालपुर चुंगी, बालाजी मंदिर के सामने पार्क ट्रांसपोर्ट नगर, कोसी बैराज, लखनपुर सब्जी मंडी के आस पास से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले, दोपहिया वाहन से होहल्ला और हुड़दंग करने वाले 101 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 25,500 रुपए जुर्माना जमा करवाया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों का चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई, तथा भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत देकर काउंसलिंग के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों तथा आमजन द्वारा नैनीताल पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई।
पुलिस की प्रथम टीम में थानाध्यक्ष बनभुलपुरा नीरज भाकुनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रथम मौ0 यूनुस, उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी, उपनिरीक्षक सुनील धानिक, उपनिरीक्षक राजकुमारी व अन्य कर्मचारी मय पीएसी मौजूद थे।द्वितीय टीम में क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, एसएचओ अरूण कुमार सैनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा ,वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय मनोज नयाल ,उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा,उपनिरीक्षक जोगा सिंह,उपनिरीक्षक रेनू व अन्य पुलिस कर्मी पीएसी जवान मौजूद थे। तृतीय टीम में (मेडिकल/ देखरेख टीम) थानाध्यक्ष कालाढूगी पंकज जोशी, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक गणेश जोशी व पुलिस कर्मी व पीएसी बल मौजूद था।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page