

हरिद्वार। दहेज में पांच लाख की रकम और कार नहीं मिलने पर शादी से कुछ दिन पहले वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके अभिभावकों समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में राधाकृष्ण विहार जगजीतपुर निवासी मीना देवी ने बताया कि उसकी पुत्री किरण की सगाई देहरादून के नकरौदा रोड हर्रावाला निवासी विशाल से 12 अक्तूबर 2024 को हुई थी। सगाई में एक सोने की एक अंगूठी, पांच जोड़ी कपड़े, युवक, उसके परिजन के कपड़े और 11 हजार की रकम दी गई थी।
सगाई में विशाल की माता सुदेश, पिता सुभाष, बहन शिवानी व नीतू, जीजा कृष्णा, दूसरे जीजा व अन्य परिजन शामिल हुए थे। 27 जनवरी को लग्न और छह फरवरी को शादी होनी तय हुई थी। 27 जनवरी को उन्होंने लग्न में दहेज का सामान दे दिया था। बकायदा कार्ड छपवाकर सभी रिश्तेदारों को भेज दिए गए थे। आरोप है कि 31 जनवरी को विशाल की माता सुदेश शर्मा, आशीष और दो अन्य लोग उनके घर पहुंचे। उन्होंने दहेज में पांच लाख रुपये और एक कार देने की बात कही। आरोप है कि दो फरवरी को विशाल ने उनकी बेटी को बैरागी कैंप में मिलने के लिए बुलाया। वहां आशीष, शिवानी, नीतू कृष्णा और उसके जीजा भी मौजूद थे।
उन्होंने फिर वही बात दोहराई कि पांच लाख और कार देने पर ही शादी की रस्म अदा होगी। मांग पूरी नहीं होने पर साफ साफ शादी से इंकार कर दिया। छह फरवरी को वह बारात का इंतजार करते रहे लेकिन बारात नहीं आई। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है।


