ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मेटा को ई-मेल भेजकर पूछा कि मेल कहां से आया और आईडी को हैंडल कौन कर रहा रहा है। एसपी सिटी ने दावा किया है कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

ओलिविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी को 15 सितंबर को ई-मेल पर धमकी भरा मैसेज मिला था। मैसेज भेजने वाले ने खुद को हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गिरोह का आदमी बताया। उसने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी और रकम नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी दी। सौरभ ने 20 सितंबर को कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने भाऊ गैंग के अज्ञात सदस्यों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि इस मामले में जांच के लिए साइबर सेल की मदद से मेटा को पत्र भेजा है जो आईपी एड्रेस ट्रैकिंग के साथ ही कंटेंट एनालिसिस करेगा। साथ ही मेटा डिजिटल फोरेंसिक तकनीकों का उपयोग करके मामले के पर्दाफाश में मदद हो सकती है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर सौरभ जोशी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में सौरभ से बात हो गई है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page