ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ जीजा साले समेत तीन को गिरफ्तार किया है। जीजा रोडवेज में ड्राइवर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज इसका खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती संगीता, सीओ हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशंस’ के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी तथा बलवंत सिंह कंबोज प्रभारी एएनटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती शाम को चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को मोटरसाइकिल में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस द्वारा 223 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल मोतिया तिराहे लाइन तिराहा के पास, गन्ना सेंटर, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने चरणजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी दूधियानगर, वार्ड न० 04 रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, उम्र-42 वर्ष, मनीष कुमार पुत्र सेवा राम गंगवार निवासी बरगवां, रसूलपुर, बहेड़ी, बरेली यूपी, उम्र-24 वर्ष हाल निवासी सीएमडी कॉलोनी, देवलचौड हल्द्वानी व रिंकू कश्यप पुत्र ओम प्रकाश कश्यप निवासी नाथपुर अंगदराय, दातागंज, बदायूं यूपी, उम्र-25 वर्ष को पकड़ा। इनके पास से 223 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इनमें चरणजीत के कब्जे से 107 ग्राम, मनीष के कब्जे से 62 ग्राम व रिंकू के कब्जे से 54 ग्राम स्मैक बरामद मिली।
अभियुक्तों ने बताया कि स्मैक को दातागंज बदायूं यूपी से बिट्टू नाम के व्यक्ति से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहे थे। मनीष और चरणजीत आपस में साला और जीजा हैं। मनीष हल्द्वानी रहता है जिसे आरोपी रिंकू बदायूं से स्मैक लेकर रुद्रपुर निवासी चरणजीत सिंह (जो रुद्रपुर से बदायूं की रोडवेज का चालक है) के साथ मिलकर स्मैक को हल्द्वानी लाते हैं और बेचते हैं।


पुलिस टीम में बलवंत सिंह, प्रभारी एएनटीएफ नैनीताल, सुशील जोशी, प्रभारी चौकी टीपी नगर, कांस्टेबल नवीन राणा, चौकी टीपी नगर, नवीन कुमार, एएनटीएफ नैनीताल, अमनदीप, एएनटीएफ नैनीताल,अरविंद कार्की, एएनटीएफ नैनीताल, राजेंद्र जोशी, ए नैनीताल, सोनू सिंह, एएनटीएफ नैनीताल शामिल थे। पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 रुपए के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

You cannot copy content of this page