ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के सामा-मुनस्यारी मार्ग पर भालू के हमले में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई है। एसडीआरएफ ने युवा शव बरामद कर लिया है। बताया गया है कि मृतक पोस्ट आफिस में पोस्टमैन था और डाक बांटने जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक आज 08 जुलाई को जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक लड़का साइकिल से खाई में गिर गया है।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट कपकोट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि यश शर्मा पुत्र अमर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी महेंद्रगढ़ पानीपत हरियाणा जो कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था। वह आज सुबह डाक लेकर साइकिल से जा रहा था, इसी दौरान एक जंगली भालू उसके पीछे लग गया, जिससे घबराकर उसकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में गिर गया। गिरने के पश्चात भालू द्वारा उस पर हमला कर दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक लाया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page