ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में शनिवार को ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली चमकने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में 40 तो मैदानी इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

पूरे उत्तराखंड में 20 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, 21-22 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इधर, शनिवार और रविवार के लिए विशेष एहतियात बरतने की सलाह मौसम विभाग ने दी है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है। तेज हवाओं से पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों को ऐसे मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। खासतौर पर मौसम खराब होने पर पेड़ या कच्चे निर्माण के नीचे खड़े नहीं रहने को लेकर आगाह किया है। देहरादून में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और 70 किमी. प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page