

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान से पहले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के बाद मतगणना पूरी कर ली गई है। परिणाम की घोषणा स्थगित की गई है। मतगणना से संबंधित अन्य जरूरी दस्तावेज को ट्रेजरी में सील बंद कर रख दिया गया। 18 अगस्त को हाई कोर्ट के निर्देश पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के बाद रात में यह फैसला लिया गया। सीसीटीवी कैमरों के बीच हुई मतगणना में दोनों दलों के एजेंट मौजूद थे। परिणाम की एक प्रति सीलबंद लिफाफे में निर्वाचन आयोग को भेजी गई है। एक सीलबंद लिफाफा ट्रेजरी के डबल लाॅक में रखा गया है। उसे 18 अगस्त को हाईकोर्ट में दिया जाएगाह






